एनपीआरसी चौरा बागेश्वर: 'सपनों की उड़ान' कार्यक्रम में बच्चों ने भरी 'मेधा की उड़ान'

सपनों की उड़ान  कार्यक्रम 2024-2025 का आयोजन एनपीआरसी चौरा में किया गया. जिसमे प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक स्कूलों ने प्रतिभाग किया. इस कार्यक्रम के तहत सुलेख हिंदी, अंग्रेजी, सपनों के चित्र, पारंपरिक परिधान, लोकनृत्य, कविता पाठ,कुर्सी दौड़ इत्यादि का आयोजन संपन्न हुआ. सपनों के चित्र, सुलेख हिंदी  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीवन कुमार ( राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्लाभैरू ) द्वारा प्राप्त किया गया. इसी विद्यालय की छात्रा दीक्षा ने सुलेख अंग्रेजी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. कुर्सी दौड़ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौरा के छात्र रोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सपनों के चित्र प्रतियोगित में उच्च प्राथमिक स्तर पर भैरू चौबट्टा के छात्र करण नाथ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी विद्यालय की छात्रा पूजा  ने सुलेख हिंदी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस कार्यक्रम में ममता नेगी, भास्करा नंद ,जयंती, कुलदीप सिंह , मुन्नी ओली, सोहित वर्मा , विनीता सोनी, सुनीता जोशी, अनिल कुमार, संगीता नेगी आदि शिक्षक शामिल हुए.

नमामी गंगे योजना "बागेश्वर" : जिला कार्यालय सभागार में गंगा सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन

नमामी गंगे योजना के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों के के सबंध में जिला कार्यालय सभागार में गंगा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। नमामी गंगे योजना का मुख्य उद्देश्य गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल करना है, जिसमें गौमुख से गंगा सागर तक 05 राज्यों के 120 शहरों के लिए गंगा एक्शन प्लान लांच किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल करने के लिए नदी, नालों, धार्मिक स्थलों एवं औद्योगिक र्इकार्इयों से निकलने वाले कूड़े-कचरे का बेहतर ढंग से निस्तारण करना है।

नमामी गंगे योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री की घोषणा में विकास खण्ड बागेश्वर में सरयू नदी के दांये पाश्र्व पर नगर क्षेत्र की सुरक्षा हेतु सुरक्षात्मक कार्य, निर्माण व शौन्दर्यकरण का कार्य किया जाना है जिसमें भाग एक में 585.39 लाख तथा भाग दो में 1383.36 लाख कुल 1968.85 लाख की लागत से कार्य किया जाना है। उन्होंने अवगत कराया है कि भाग 1 में सूरजकुण्ड में 300 मीटर लम्बार्इ में नये घाट का निर्माण कार्य तथा बागनाथ मंदिर के समीप स्थित घाटों का नव निर्माण व शौन्दर्यकरण का कार्य एवं गोमती पुल से काल भैरव मंदिर तक 120 मीटर रैंप/पथ का निर्माण तथा मौक्ष द्वार व संगम तक पहुॅच मार्ग का निर्माण एवं भाग 2 में सूरजकुण्ड से बागनाथ मंदिर तक 980 मीटर लम्बार्इ में रिटेनिंग वॉल का निर्माण व दीवार के ऊपर 3 मीटर चौडा पैदल पथ निर्माण कार्य, महन्त बगीचे से सैंज तक 500 मीटर लम्बार्इ में रिटेनिंग वॉल का निर्माण व दीवार के ऊपर 3 मीटर चौड़ा पैदल पथ निर्माण कार्य तथा सैंज से अग्निकुण्ड पुल तक 450 मीटर लम्बार्इ में आर0सी0सी0 कैण्टीलीवर पैदल पथ निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
नमामी गंगे प्रोजेक्ट के अन्तर्गत जो इसका मुख्य उद्देश्य गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल करने के लिए नदियों में नदी, नालों से निकलने वाले कचरे का ठीक ढंग से निस्तारण करना है तभी इस योजना सार्थकता सफल होगी, इसके लिए उन्होंने निर्देश दिये है कि इस योजना के अन्तर्गत जो भी सभी कम्पोनेन्ट प्लान तैयार करने के निर्देश दिये जिसमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का उचित निस्तारण घाट डेवलवमेंट प्लान के संबंध में पुन: सभी प्लान को तैयार कर व्यय होने वाले धनराशि का भी आंकलन कर जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 जलनिगम को निर्देश दिये है कि उनके द्वारा बनाये जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमि चयन प्रक्रिया के लिए जनप्रतिनिधियों, उप जिलाधिकारी, अधि0अधि0 नगरपालिका के माध्यम से संयुक्त निरीक्षण कर जल्द से जल्द भूमि चयन करने को कहा।