एनपीआरसी चौरा बागेश्वर: 'सपनों की उड़ान' कार्यक्रम में बच्चों ने भरी 'मेधा की उड़ान'

सपनों की उड़ान  कार्यक्रम 2024-2025 का आयोजन एनपीआरसी चौरा में किया गया. जिसमे प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक स्कूलों ने प्रतिभाग किया. इस कार्यक्रम के तहत सुलेख हिंदी, अंग्रेजी, सपनों के चित्र, पारंपरिक परिधान, लोकनृत्य, कविता पाठ,कुर्सी दौड़ इत्यादि का आयोजन संपन्न हुआ. सपनों के चित्र, सुलेख हिंदी  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीवन कुमार ( राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्लाभैरू ) द्वारा प्राप्त किया गया. इसी विद्यालय की छात्रा दीक्षा ने सुलेख अंग्रेजी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. कुर्सी दौड़ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौरा के छात्र रोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सपनों के चित्र प्रतियोगित में उच्च प्राथमिक स्तर पर भैरू चौबट्टा के छात्र करण नाथ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी विद्यालय की छात्रा पूजा  ने सुलेख हिंदी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस कार्यक्रम में ममता नेगी, भास्करा नंद ,जयंती, कुलदीप सिंह , मुन्नी ओली, सोहित वर्मा , विनीता सोनी, सुनीता जोशी, अनिल कुमार, संगीता नेगी आदि शिक्षक शामिल हुए.

कज्यूली (गरूड़) : सुंदर मैदान निर्माण कार्य के लिए स्थानीय खिलाड़ियों ने चन्दन राम दास का जताया आभार

बागेश्वर :  नवयुवक मंगल दल कज्यूली (गरूड़) द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज भाजपा जिलाध्यक्ष  शिव सिंह बिष्ट द्वारा किया गया, इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप के तौर गौरव दास ने प्रतिभाग किया, साथ में बागेश्वर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एवं नगर पालिका सभासद एवं युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष  धीरेंद्र परिहार भी उपस्थित रहे.
उक्त मैदान हेतु स्थानीय  विधायक चन्दन राम दास ने  विधायक निधि से सुंदर मैदान का निर्माण कार्य किया गया है.तथा अगले वर्ष पुनः इस मैदान को और सुंदर बनाने का आश्वासन विधायक  द्वारा दिया गया है, 
साथ ही उन्होंने कज्युली नव युवक मंगल दल को आवश्यक मदद करने का आश्वासन दिया है.गौरव दास ने प्रवासी वीरेंद्र भंडारी तथा उनके साथियों को इस आयोजन के लिए बधाई दी एवं खेलों के महत्व पर अपनी राय रखी.