एनपीआरसी चौरा बागेश्वर: 'सपनों की उड़ान' कार्यक्रम में बच्चों ने भरी 'मेधा की उड़ान'

सपनों की उड़ान  कार्यक्रम 2024-2025 का आयोजन एनपीआरसी चौरा में किया गया. जिसमे प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक स्कूलों ने प्रतिभाग किया. इस कार्यक्रम के तहत सुलेख हिंदी, अंग्रेजी, सपनों के चित्र, पारंपरिक परिधान, लोकनृत्य, कविता पाठ,कुर्सी दौड़ इत्यादि का आयोजन संपन्न हुआ. सपनों के चित्र, सुलेख हिंदी  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीवन कुमार ( राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्लाभैरू ) द्वारा प्राप्त किया गया. इसी विद्यालय की छात्रा दीक्षा ने सुलेख अंग्रेजी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. कुर्सी दौड़ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौरा के छात्र रोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सपनों के चित्र प्रतियोगित में उच्च प्राथमिक स्तर पर भैरू चौबट्टा के छात्र करण नाथ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी विद्यालय की छात्रा पूजा  ने सुलेख हिंदी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस कार्यक्रम में ममता नेगी, भास्करा नंद ,जयंती, कुलदीप सिंह , मुन्नी ओली, सोहित वर्मा , विनीता सोनी, सुनीता जोशी, अनिल कुमार, संगीता नेगी आदि शिक्षक शामिल हुए.

कपकोट : विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल और जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने की विकास कार्यो की समीक्षा

विधानसभा कपकोट के विधायक  बलवन्त सिंह भौर्याल ने आज विधानसभा कपकोट में चल रहे विकासकार्यों का जायजा लिया मा.विधायक जी के विशेष प्रयासों पिंडारी ग्लेशियर मोटरमार्ग के 13 किमी में बन रहे मोटरपुल का, लाहुर मिखिलाखलपट्टा मोटरमार्ग में चल रहा निर्माण कार्य व रीठाबगडसौंग मोटरमार्ग में हो रहे डामरीकरण का निरीक्षण किया ।

साथ में जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती बसन्ती देव , ब्लाक प्रमुख गोबिन्द दानू , मण्डल महामंत्री बलवीर टाकुली , ओमप्रकाश ऐठानी , दुर्गा धानिक , सहित आदि लोग थे ।