एनपीआरसी चौरा बागेश्वर: 'सपनों की उड़ान' कार्यक्रम में बच्चों ने भरी 'मेधा की उड़ान'

सपनों की उड़ान  कार्यक्रम 2024-2025 का आयोजन एनपीआरसी चौरा में किया गया. जिसमे प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक स्कूलों ने प्रतिभाग किया. इस कार्यक्रम के तहत सुलेख हिंदी, अंग्रेजी, सपनों के चित्र, पारंपरिक परिधान, लोकनृत्य, कविता पाठ,कुर्सी दौड़ इत्यादि का आयोजन संपन्न हुआ. सपनों के चित्र, सुलेख हिंदी  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीवन कुमार ( राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्लाभैरू ) द्वारा प्राप्त किया गया. इसी विद्यालय की छात्रा दीक्षा ने सुलेख अंग्रेजी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. कुर्सी दौड़ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौरा के छात्र रोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सपनों के चित्र प्रतियोगित में उच्च प्राथमिक स्तर पर भैरू चौबट्टा के छात्र करण नाथ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी विद्यालय की छात्रा पूजा  ने सुलेख हिंदी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस कार्यक्रम में ममता नेगी, भास्करा नंद ,जयंती, कुलदीप सिंह , मुन्नी ओली, सोहित वर्मा , विनीता सोनी, सुनीता जोशी, अनिल कुमार, संगीता नेगी आदि शिक्षक शामिल हुए.

बागेश्वर : पुलिस प्रशासन और विधायक चन्दन राम दास की जुगलबंदी से रिकॉर्ड तोड़ अवैध शराब तस्करों की गिरप्तारी

 

एक सियासी शिगूफा है " जब आपका विपक्षी विकास कार्यों के मसलें पर आपसे आगे निकल जाए, तो उसकी 'छवि' को धूमिल करिए.तस्करी अवैध शराब जैसे असामाजिक कार्यों से उसका लिंक खंगालिए.इसी राजनीतिक शिगूफे का शिकार हो गये है बागेश्वर से तीन बार से लगातार जनवादी विकासवादी विधायक चन्दन राम दास.चंदन राम दास अपने जनमिलनसार और आत्मीयता पूर्ण व्यवहार के लिए जनमानस में बेहद लोकप्रिय है.यहीं बात उनके विपक्षियों को हज़म नहीं हो रहीं है.इसलिए आये दिन उनका लिंक किसी न किसी अवैध कार्य के साथ जोड़ देते है.बीते दिनों बागेश्वर में "अवैध शराब तस्करी" में पकडे गये युवक के साथ उनका कनेक्शन विपक्षियों ने वाइरल करवाया.जबकि वहीँ युवक पूर्व कांग्रेसी निकला.असल में बागेश्वर में हर जगह विकास कार्यों की धूम है.चाहे वह शिक्षा का मसला हो या पेयजल.या अन्य विकास कार्य.चन्दन राम दास निरंतर जनमानस के कार्यो को कर रहे है.चौथी बार भी विपक्षियों की सत्ता से बेदखली की सम्भावना  उन्हें रास नहीं आ रही है.गौरतलब है कि बागेश्वर में बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद से शराब की तस्करी कम हुई है.जो इस कार्य में संलिप्त है उन्हें पुलिस पकड़ से बच पाना मुश्किल हो रहा है.विगत कुछ वर्षों में अवैध शराब की तस्करी में बागेश्वर में रिकॉर्ड तोड़ तस्करों की गिरप्तारी हुई है.यह प्रशासन और स्थानीय विधायक की सफलता ही है.असल में बागेश्वर विधायक शराब बंदी को लेकर बेहद गंभीर है .इसके लिए वह विधानसभा सत्र में भी लड़ाई लड़ चुके है.जनपद में अवैध शराब और वन्यजीव तस्करी पर विधायक और प्रशासन की सख्ती को देख विपक्षी मन मसोकर रह गए है.इसलिए आये दिन स्थानीय विधायक की छवि को धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया ट्रायल कर रहे है.लेकिन विधायक  पुत्र गौरव दास ने आखिरी चेतावनी के साथ विपक्षियों को अगली दफा बगैर ठोस तःथ्य के छवि से खिलवाड़ करने पर वैधानिक करवाई के लिए चेताया है.