एनपीआरसी चौरा बागेश्वर: 'सपनों की उड़ान' कार्यक्रम में बच्चों ने भरी 'मेधा की उड़ान'

सपनों की उड़ान  कार्यक्रम 2024-2025 का आयोजन एनपीआरसी चौरा में किया गया. जिसमे प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक स्कूलों ने प्रतिभाग किया. इस कार्यक्रम के तहत सुलेख हिंदी, अंग्रेजी, सपनों के चित्र, पारंपरिक परिधान, लोकनृत्य, कविता पाठ,कुर्सी दौड़ इत्यादि का आयोजन संपन्न हुआ. सपनों के चित्र, सुलेख हिंदी  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीवन कुमार ( राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्लाभैरू ) द्वारा प्राप्त किया गया. इसी विद्यालय की छात्रा दीक्षा ने सुलेख अंग्रेजी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. कुर्सी दौड़ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौरा के छात्र रोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सपनों के चित्र प्रतियोगित में उच्च प्राथमिक स्तर पर भैरू चौबट्टा के छात्र करण नाथ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी विद्यालय की छात्रा पूजा  ने सुलेख हिंदी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस कार्यक्रम में ममता नेगी, भास्करा नंद ,जयंती, कुलदीप सिंह , मुन्नी ओली, सोहित वर्मा , विनीता सोनी, सुनीता जोशी, अनिल कुमार, संगीता नेगी आदि शिक्षक शामिल हुए.

बागेश्वर : विधायक चन्दन राम दास की जनता से अपील, मिलकर लड़ेंगे इस महामारी में लड़ाई

आज जिला अस्पताल, ट्रामा सेंटर व डिग्री कॉलेज में बनाए गए कोविड सेंटरों के लिए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर व जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर ओर मात्रा में व्यवस्था उपलब्ध हो गयी है।।

इस महामारी से अपने बचाव के लिए घर पर रहे, आवश्यक होने पर घर से बहार जाने पर मास्क पहने, सेनेटाइजर का प्रयोग करे व समाजिक क्षेत्रो 2 गज की दूरी अपनाकर अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखें।।
मुझे आशा है, कि आप व आपके परिवार में सभी स्वस्थ होंगे।।कृपया आप अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे और कुछ समय के लिए सार्वजनिक रूप से मिलने से बचे। मेरा हर एक परिवार व उसका परिवार स्वस्थ एवं सुरक्षित रहे।।
आपका अपना
(चंदन राम दास)
विधायक
बागेश्वर,उत्तराखंड
9412038757,9456590834