एनपीआरसी चौरा बागेश्वर: 'सपनों की उड़ान' कार्यक्रम में बच्चों ने भरी 'मेधा की उड़ान'

सपनों की उड़ान  कार्यक्रम 2024-2025 का आयोजन एनपीआरसी चौरा में किया गया. जिसमे प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक स्कूलों ने प्रतिभाग किया. इस कार्यक्रम के तहत सुलेख हिंदी, अंग्रेजी, सपनों के चित्र, पारंपरिक परिधान, लोकनृत्य, कविता पाठ,कुर्सी दौड़ इत्यादि का आयोजन संपन्न हुआ. सपनों के चित्र, सुलेख हिंदी  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीवन कुमार ( राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्लाभैरू ) द्वारा प्राप्त किया गया. इसी विद्यालय की छात्रा दीक्षा ने सुलेख अंग्रेजी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. कुर्सी दौड़ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौरा के छात्र रोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सपनों के चित्र प्रतियोगित में उच्च प्राथमिक स्तर पर भैरू चौबट्टा के छात्र करण नाथ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी विद्यालय की छात्रा पूजा  ने सुलेख हिंदी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस कार्यक्रम में ममता नेगी, भास्करा नंद ,जयंती, कुलदीप सिंह , मुन्नी ओली, सोहित वर्मा , विनीता सोनी, सुनीता जोशी, अनिल कुमार, संगीता नेगी आदि शिक्षक शामिल हुए.

बागेश्वर : चन्दन राम दास ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की


स्थानीय विधायक चन्दन राम दास ने आज गांधी जयंती के अवसर पर गांधी पार्क,बागेश्वर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

दास ने कहा की हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करूणा का भाव पैदा करना होगा. यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी.

इसके अलावा उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान 02 अक्तूबर को मुजफ्फरनगर गोली कांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को याद किया.उन्होंने कहा  यह दुःखद इतिहास उस दिन बना, जब पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  और भूतपूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री  की जयंती मना रहा था.राज्य निर्माण के लिए कई लोगों ने अपने प्राणों का बलिदान किया था. उत्तराखंड के वीर सपूत, जिन्होंने राज्य निर्माण के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय  लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर खेल विभाग बागेश्वर द्वारा आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया किया गया.इस अवसर पर स्थानीय विधायक चन्दन राम दास शामिल हुए.